उत्तराखंड

भाजपा की बीना व निर्दलीय अरूणा ने किया नामांकन..

भाजपा की बीना व निर्दलीय अरूणा ने किया नामांकन
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के लिए भरा नामांकन पत्र
वार्ड सभासदों के लिए भी किया गया नामांकन

रुद्रप्रयाग। निकाय चुनावों में नामांकन के दूसरे दिन भाजपा उम्मीदवार श्रीमती बीना बिष्ट एवं निर्दलीय उम्मीदवार अरूणा बेंजवाल ने अपना नामांकन कराया, जबकि सभासद के लिए वार्ड 7 सिल्ली सेरा से उमा प्रसाद भट्ट ने नामांकन किया। सोमवार को प्रातः दस बजे भाजपा उम्मीदवार बीना बिष्ट ने भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, निवर्तमान नपं अध्यक्ष अशोक खत्री एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में दो सीटों में नामांकन कराया।

नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने सभी से एकजुटता से प्रत्याशी की जीत के लिए कार्य करने का आह्वान किया। वहीं बीना बिष्ट ने कहा कि नपं अध्यक्ष पद पर भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर बड़े अन्तर से जीेतेगी। इस मौके पर पूर्व जिपंअ चण्डी प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेत्री शकुन्तला जगवाण, ऊखीमठ की पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल, श्रीनन्द जमलोकी, अनसूया बेंजवाल, राजेश बगवाड़ी, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, अनूप सेमवाल, बलबीर लाल, दीपा नेगी, उमरानी आर्य, रजनी शर्मा, लक्ष्मी नेगी, पुष्पा, जसमाली देवी, विक्रम नेगी आदि मौजूद थे।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अरूणा बेंजवाल ने भी साधारण ढ़ंग से अपना नामांकन कराया। सभासद के लिए वार्ड 7 सिल्ली सेरा से उमा प्रसाद भट्ट ने अपना नामांकन कराया। अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 नामांकन प्रपत्र बिक चुके हैं जिनमें से केवल दो ने नामांकन किया। जबकि सभासद पद के कुल 17 प्रपत्र बिके हैं जिनमें से वार्ड 3 जवाहरनगर से देवेश्वरी देवी एवं वार्ड 7 सिल्ली सेरा से उमा भट्ट ने अपना नामांकन कराया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top