उत्तराखंड

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी हैं भगवान केदारनाथ: भीमाशंकर

महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर मन्दिर में धर्म सन्देश सभा आयोजन
रुद्रप्रयाग। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल आंेकारेश्वर मन्दिर में धर्म सन्देश सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने धर्म क्षेत्र पर अपने वक्तव्य देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। धर्म संदेश सभा में संस्कृत महाविद्यालय व आर्युर्वेदिक फार्मेसी के नौनिहालों ने अनेक संस्कृत प्रस्तुतियां दी।
धर्म संदेश सभा को सम्बोधित करते हुए केदारनाथ के राॅवल भीमाशंकर लिंग ने कहा की भगवान केदारनाथ धाम की महिमा का गुणगान जितना किया जाय, वह कम है। क्यांेकि यह पावन पवित्र धाम भारत वर्ष में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा की भगवान केदारनाथ के प्रति श्रद्धालुओ की अगाध आस्था है, इसलिए प्रतिवर्ष सैकड़ों श्रद्धालु केदारपुरी आकर धर्म की गंगा में डुबकी लगाते हैं। बद्री-केदार मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा की भगवान केदारनाथ के धाम में तीर्थ यात्रियों का आवागमन दशकों से चला आ रहा है, जो की आज भी निरन्तर जारी है। नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवान ने कहा की देवभूमि उत्तराखण्ड़ में आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ हमें अथिति देवों भव का व्यवहार करना चाहिए, तभी तीर्थ यात्री यहंा से शुभ संदेश लेकर जायेगा। मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने कहा की दर्शन व यात्रा में जमीन आसमान का अंतर है। तीर्थ धामों की यात्रा करने से भाव, श्रद्धा व आस्था जागृत होती है। कहा की बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा का संचालन आज से लगभग पांच सौ वर्ष पूर्व हुआ था। एसडीएम उत्तम सिंह चैहान ने कहा की 29 अपै्रल से पूर्व केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेगी। इस मौके पर दस जैकलाई के सूबेदार मदन लाल के नेतृत्व में 12 सदसीय बैंड धुनों से ओंकारेश्वर मंदिर को गुंजायमान किया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर विगत वर्षो की भंाति इस वर्ष भी हरिद्वार व दिल्ली निवासी नागाअर्जुन, रणजीत केशरी, अल्पेज पटेल, राजीव, राजनन्दनी, लीला देवी, प्रंशान्त, पे्रम रस्तोगी, अनिल कुमार गोयल, नरोत्तम गर्ग, सुमित गुप्ता, पूजा गुप्ता, हरिशत गर्ग, नितिन गर्ग व अनुश्री लाॅज ऊखीमठ द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, बद्री-केदार मंदिर समिति सदस्य शिव सिंह रावत, दिवाकर चमोली, जगदीश भट्ट, विजय डिमरी, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, मीडिया प्रभारी हरीश गौड़, हर्ष जमलोकी, वेदपाठी, यशोधर मैठाणी। स्वयंम्बर सेमवाल, विश्वमोहन जमलोक, नवीन मैठाणी, जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, रजनी रावत, मोहन सिंह रावत, प्रकाश पुरोहित, राजकुमार नौटियाल, आनन्द सिंह रावत, बसन्ती रावत, बचन सिंह रावत, गिरीश देवली, राजेन्द्र धम्र्वाण, रमेश चन्द्र तिवारी, विक्रम सिंह रावत, महाबीर सिंह नेगी, ईश्वर सिंह बिष्ट, युद्धवीर पुष्वान, कर्मबीर कुंवर, केएस राणा, भरत कुर्माचली, विनोद रावत, प्रदीप सेमवाल, रणजीत रावत,देवानन्द गैरोला, प्रकाश पंवार, सहित कई श्रद्वालु मौजूद थे।

पुजारियों को सौपी जिम्मेदारी

रुद्रप्रयाग। मन्दिर समिति ने पुजारियों को पूजा की जिम्मेदारी सौंप दी है। टी गंगाधर लिंग इस बार केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी हांेगे, जबकि शिव शंकर लिंग को मद्महेश्वर व शशि धर लिंग को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी व राजशेखर लिंग को ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में पूजा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अलावा बागेश लिंग अतिरिक्त पुजारी का जिम्मा संभालेंगे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top