उत्तराखंड

मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें

मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ स्थानों में भारी वर्षा की चेतवानी दी है

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर तैनात सेक्टर अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए उत्तराखंड के कुछ स्थानों में भारी वर्षा की चेतवानी दी है। ऐसे में सभी सेक्टर अधिकारी अगले कुछ दिनों तक सतर्कता का उच्चतम स्तर बनाये रखें। मौसम अत्यधिक खराब होने अथवा बरसाती नालों के उफान पर होने की स्थिति में सभी सेक्टर अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए यात्रियों को पड़ावों से सुरक्षित ढंग से ठहराते हुए यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करें।

यात्रा मार्ग पर तैनात एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन टीम के सदस्यों को रात्रि के दौरान भी रोटेशनवार तैनात रहने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी व प्रशिक्षु आईएस गौरव मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top