उत्तराखंड

जनजागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का दिया संदेश..

राबाइंका की स्वयंसेवियों ने झाड़ियों की सफाई की..

रुद्रप्रयाग: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन ग्राम सभा जयमंडी में स्वयं सेवियों ने झाडियां को साफ करते हुए जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवियों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने आस-पास साफ सफाई रखें। सफाई रखने से मनुष्य चुरूत दुरूस्त रहता है। साथ ही गंदी चीजें भी दूर रहती हैं। स्वयंसेवियों ने इस दौरान जनजागरूता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राबावि हड़ेटीखाल के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सेमवाल भगवान कोटेश्वर महादेव की महिमा पर भजन सुनाया।

 

उन्होंने माध्यमिक शिक्षा अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट की मुहिम नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड की जमकर तारिफ की और नशा मुक्ति का पूर्ण समर्थन किया। कार्यक्रम में शिक्षक मुरली दीवान ने नशे के बारे में स्वयं सेवियों को जानकारी दी। साथ ही नशे पर अपनी कविता प्रस्तुत की। इसके बाद सभी ने शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट ने भी नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के बारे में स्वयंसेवियों को बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में नशे का प्रचलन काफी बढ़ गया है। युवा पीढ़ी नशे के गर्त में फंसती जा रही है। ऐसे में हमे अपने गांव और मोहल्लों में बढ़ते नशे को प्रचलन को रोकने के प्रयास करने चाहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top