उत्तराखंड

चिरबटिया में तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल का शुभारम्भ..

फेस्टिवल में कठपुतली नाटक रहा आकर्षण का केंद्र..

विलेज टूर से पहाड़ी जीवन का आंनद उठाया..

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, डीएम मनुज गोयल व डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रदेश की 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन योजना के अंर्तगत चयनित चिरबटिया को ईको पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा इस वर्ष चिरबटिया में तीन दिवसीय चिरबटिया नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। बीते वर्षों तक ये आयोजन एक दिवसीय होता था, लेकिन इस वर्ष जिलाधिकारी मनुज गोयल की पहल पर इस आयोजन को बड़ा स्वरूप देते हुए इसमें कई नए इवेंट सम्मलित करते हुए तीन दिवसीय किया गया है।

कार्यक्रम में विधायक भारत सिंह चौधरी ने कहा कि पहाड़ का प्राकृतिक सौन्दर्य विश्व के पैमाने पर दृष्टिगत होता है। ऐसे कार्यक्रमों के जरिये ही प्रकृति की नेमतों को देश दुनिया तक पहुंचाया जा सकता है और इससे स्थानीय परम्परा संस्कृति न केवल जीवंत रहेगी, बल्कि रोजगार भी बढ़ेगा। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि पहाड़ में प्राकृतिक संसाधनों की बहुलता है, आवश्यकता है प्रकृति व नैतिकता के अनुरूप उनका संरक्षण व उपयोग किया जाय। इको टूरिज्म को ध्यान में रखकर कार्यक्रम नकी रूपरेखा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि स्थानीय लोग जल्द ही ग्राम स्तर पर समिति गठित कर भविष्य में नेचर फेस्टिवल, बर्ड फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top