उत्तराखंड

रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा ई-कचरा प्रशिक्षण

रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा ई-कचरा प्रशिक्षण

रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा ई-कचरा प्रशिक्षण

छः दिवसीय जिला स्तरीय ई-कचरा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण प्रशिक्षण संपंन

रुद्रप्रयाग। ई-कचरा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत स्पेक्स, यूकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में रुद्रप्रयाग जिले में जिला स्तरीय ई-कचरा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रयोगात्मक रूप से छह दिनों तक सीखे हुए कार्य को किया।

इस अवसर पर सभी ने बांस लैम्प, 7, 9 व 12 वॉल्ट का एलईडी बल्ब, 18 वॉल्ट की एलईडी ट्यूब लाईट बनाकर अपने द्वारा प्रशिक्षण में सीखे हुए ज्ञान को पुख्ता किया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने कहा कि इन सात दिनों में प्रतिभागियों ने बहुत ही मेहनत व लगन से सभी कुछ सीखने का प्रयास किया। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बताया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संबंधित प्रमाण पत्र, प्रत्येक विकास खंड को प्रशिक्षण संबंधित उपकरण व टूल किट, प्रदान की गई। डीपीआरओ आरएस असवाल द्वारा ई-कचरे की समस्या व इसके निस्तारण पर सभी प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए कहा कि आज ई-कचरा देश की प्रमुख समस्या में से एक है। इसके निस्तारण के लिए यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस प्रशिक्षण को रोजगार का पूरक बताया व स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक नीरज उनियाल ने किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top