उत्तराखंड

मतगणना को लेकर पीएसी के साथ प्लाटून पैरामिलेट्री फोर्स तैनात

मतगणना को लेकर पीएसी के साथ प्लाटून पैरामिलेट्री फोर्स तैनात

मतगणना को लेकर पीएसी के साथ प्लाटून पैरामिलेट्री फोर्स तैनात

पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना को लेकर कार्मिकों को ब्रीफ

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मतगणना को लेकर पुलिस कार्मिकों को
ब्रीफ किया। इस दौरान मतगणना के प्रवेश द्वारों पर प्रभावी चेकिंग किए जाने के लिए निर्देशित किया। वहीं मतगणना के लिए कुल 141 कार्मिकों के साथ ही एक प्लाटून सेक्शन पीएसी व एक प्लाटून केंद्रीय पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई है।

जनपद में रुद्रप्रयाग व केदारनाथ विधानसभा के लिए आज सुबह आठ बजे से क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में मतगणना होगी। एसपी अग्रवाल ने मतगणना स्थल पर केवल निर्धारित पास धारकोंध् अधिकृत एजेंट को ही चेकिंग के उपरान्त अंदर जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मोबाइल एवं शस्त्र इत्यादि लेकर जाने की अनुमति किसी को भी न होने, ड्यूटी पर नियुक्त सभी कार्मिक संयत एवं मृदु व्यवहार करने, सभी कार्मिक दिए गए समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर अपने ड्यूटी प्रभारी को रिपोर्ट करने, मतगणना अवधि में सुदृढ़ पार्किंग तथा रूट क्लियर रखने, बिना किसी आदेश के कोई भी कार्मिक अपना ड्यूटी स्थल न छोडने, कार्मिकों को समय के अनुरुप अपने ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी कार्ड सहित उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए। वहीं जनपद में मतगणना ड्यूटी के लिए 3 पुलिस उपाधीक्षक, 4 निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक, 12 मुख्य आरक्षी, 64 आरक्षी, 30 महिला आरक्षी, स्थानीय अभिसूचना इकाई से 1 निरीक्षक, 03 उपनिरीक्षक, 10 आरक्षी, एक प्लाट्रून एवं एक सेक्शन पीएसी एक प्लाट्रून केंद्रीय पैरामिलेट्री फोर्स नियुक्त रहेंगे। इस अवसर पर एसडीएम जखोली परमानन्द राम, पुलिस उपाधीक्षक विजेन्द्र दत्त डोभाल, प्रबोध कुमार घिल्डियाल व सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, सीओ प्रशिक्षु विमल रावत, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल समेत कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top