उत्तराखंड

सोनप्रयाग में किये अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम ने किया ध्वस्त

सोनप्रयाग में किये अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम ने किया ध्वस्त

सोनप्रयाग में किये अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम ने किया ध्वस्त

केदारनाथ यात्रा पड़ाव में कब्जा करने को लेकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों की पैनी नजर

प्रशासन स्तर से की जा रही बड़ी कार्यवाही, अवैध अतिक्रमण को किया जा रहा ध्वस्त

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड में राजस्व विभाग ऊखीमठ ने अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही की गई है। प्रशासन की ओर से दो पक्की दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया गया है। यहां पर पिछले कई दिनों से अतिक्रमण का कार्य तेजी से चल रहा था, जिस पर प्रशासन ने डंडा चलाकर अतिक्रमण का हटा दिया है।

बता दें कि सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड केदार यात्रा मार्ग का अंतिम सड़क से जुड़ा हुआ बाजार है, जहां बड़ी संख्या में हर वर्ष स्थानीय और बाहरी कारोबारी कारोबार करने आते हैं। इस कारोबार के लिए यहां दुकानों की मारामारी होती है, जिसके चलते हर साल वैध और अवैध रूप से नई-नई दुकाने बनती रही हैं। यहां पिछले कई सालों से धड़ल्ले से सरकारी भूमि पर माफियाओं और स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया जाता रहा है। हालांकि प्रशासन कई बार इन अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही करता है, लेकिन हर साल कुछ रसूखधारों की शह और स्थानीय निवासियों के संरक्षण से इन अवैध कब्जों में वृद्धि होती जा रही है। राजस्व विभाग ऊखीमठ और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की है। गौरीकुण्ड के पूर्व प्रधान राकेश पुत्र भगवती प्रसाद द्वारा केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सोनप्रयाग में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाये गए दो पक्की लेंटर युक्त दुकानों को धवस्त कर दिया गया। इसके अलावा गौरीकुण्ड में भी अतिक्रमण को हटाया गया। प्रशासन पूर्व में अतिक्रमणकारियों को अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दे चुका था। प्रशासन के सख्त रवैये के कारण अब इस बड़ी कार्यवाही ने अतिक्रमणकारियों की नींद उड़ा दी है। नेशनल हाईवे के किनारे अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। जिला प्रशासन ने इनके खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर दिया है। सूत्रों की माने तो मतगणना के बाद सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड में बड़ी संख्या में किए गए अन्य अवैध अतिक्रमण भी ध्वस्त किए जा सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top