उत्तराखंड

मूलभूत सुविधाओं की माँग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं ग्रामीण

चमोली। घाट ब्लाक के दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज बूरा में शिक्षकों की तैनाती और स्वास्थ्य सेवाओं की माँग को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत हैं। आंदोलनकारियों ने साफ़ कर दिया है कि माँगे पूरी होने के बाद हो वे आंदोलन समाप्त करेंगे।

 

घाट ब्लाक के पडेरगावँ, तांगला, बूरा समेत अन्य गावों के लोग इन दिनों सड़कों पर उतरे हुए हैं। ज़िला मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद आंदोलकारी धरने पर बैठे हैं।

संघर्ष समिति के संरक्षक दर्शन सिंह रावत, अध्यक्ष मदन सिंह नेगी और डीएवी के पूर्व महासचिव भगवती मैंदुली का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर पूर्व में जांप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। इंटर कॉलेज बूरा में एलटी और प्रवक्ता के कई पद रिक्त चल रहे हैं। सलबगड़-बूरा मार्ग का डामरीकरण की माँग लम्बे समय से की जा रही है। जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक विद्यालय बूरा का विद्युतीकरण भी आज तक नहीं हो पाया है।

इसके अलावा भी अन्य कई माँगों को लेकर ग्रामीणों आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब तभी ख़त्म होगा, जब ग्रामीणों की माँगे पूरी होंगी।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top