उत्तराखंड

जर्जर ट्राली व वैकल्पिक पुलिया से आवाजाही मिली निजात

ट्राली के खतरे से मिली निजात, बस से घर जाएंगे बच्चे

रुद्रप्रयाग : मानसून सीजन में स्कूली बच्चों को खतरे भरी ट्राली से सफर नहीं करना पड़ेगा। डीएम ने स्कूली बच्चों के लिए अगले चार माह तक बस संचालन के निर्देश दे दिए है।

विजयनगर में मंदाकिनी नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने औ बरसाती सीजन में ट्राली से आवाजाही ग्रामीणों और बच्चों के लिए खतरनाक बनी हुई है। केदारनाथ आपदा में विजयनगर में झूला पुल के बहने के बाद से सिल्ला, चाका, महड़, चमराड़ा, फलई सहित कई गांवों के ग्रामीण व स्कूली बच्चे जर्जर ट्राली व वैकल्पिक पुलिया से आवाजाही करते आ रहे हैं, लेकिन अब, डीएम ने मानसून सीजन में नदी के दूसरे छोर पर बसे गांवों के स्कूली बच्चों को अगस्त्यमुनि आने के लिए बस संचालन की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने एलएंडटी, पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग को बस व्यवस्था को नियमित व समयबद्घ संचालित करने के निर्देश दिए है। डीएम के इस निर्णय का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने स्वागत किया है। इधर, एलएंडटी कंपनी के सहायक प्रबंधक अक्षय भारद्वाज ने बताया कि स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए वह बस संचालन में बेहतर सहयोग करेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top