उत्तराखंड

मानसून सीजन में विभागीय अधिकारी रहे तत्पर : मंगेश घिल्यिाल

जनता दरबार में डीएम मंगेश घिल्यिाल ने मानसून सीजन को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को तत्पर रहने के निर्देश दिए

रुद्रप्रयाग : जनता दरबार में शिक्षा, पेयजल, आवास, सड़क, विद्युत व पेंशन से संबंधित समस्याएं उठीं। इस मौके पर कुल 83 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें 49 को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। पुराने विकास भवन में आयोजित जनता दरबार में डीएम मंगेश घिल्यिाल ने मानसून सीजन को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को तत्पर रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनपद में हाईवे और संपर्क मार्गों पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर चैैरा गांव के त्रिलोक सिंह ने डडोली गांव के एक व्यक्ति पर देवधार तोक में उसकी पैैैैतृक भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की।

इस पर डीएम ने एसडीएम बसुकेदार को एक सप्ताह में मौके का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान अमसारी के रघुवीर सिंह ने बताया कि तुन गदेरा में चेक डैम का निर्माण किया गया, लेकिन पैदल रास्तों का निर्माण नहीं किया गया, जिस कारण ग्रामीणों को अपने नापखेतों में जाने के लिए खासी दिक्कतें हो रही है। वहीं नगरासू के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत की मांग की। डीएम ने सिंचाई विभाग व जलसंस्थान के ईई को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ एनएस रावत, एसडीएम सदर देवानन्द, सीओ श्रीधर बडोला, एसीएमओ डॉ. ओपी आर्य, तहसीलदार जयवीर राम, ईई इंद्रजीत बोस, डीएचओ योगेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top