उत्तराखंड

तोलमा गाँव पहुचा “मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” अभियान

“मेरा गाँव-स्वच्छ गाँव” अभियान पहुचा ग्राम – तोलमा (जोशीमठ)

स्वच्छता के माध्यम से इस स्वर्ग सी धरती को बचाने की अपील

जोशीमठ : समुद्रतल से 2605मी.(लगभग) ऊचाई पर स्थिति ग्राम तोलमा (जोशीमठ) मे इं. भवानसिंह रावत का पहुचने पर ग्रामवासियों ने शानदार स्वागत किया । तोलमा जोशीमठ-नीति मुख्य मार्ग से 4-5 कि.मी. पैदल चलकर एक रमणीक स्थल है । “मेरा गाँव – स्वच्छ गाँव” के तहत इं. भवानसिंह रावत ने स्वच्छता के माध्यम से इस स्वर्ग सी धरती को बचाने की अपील करते हुए। ग्रामवासियों के सहमति से अपने मुहिम “मेरा गाँव – स्वच्छ गाँव” को जौडा । जिसमें ग्रामवासी प्रत्येक माह प्रथम व तृतीय रविवार को पूरे गाँव मे स्वच्छता अभियान चलाकर गाँव/ देश की सेवा मे भागीदारी निभायेंगे। इस अवसर पर इं. रावत ने गाँववालों की भाषा मे कहा- हमने आज तक इस गाँव/देश से हमेशा कुछ न कुछ लिया है, इसको देने कि आवश्यकता है। इसके लिए सबसे सरल व आवश्यक माध्यम स्वचछता है।

इसलिए प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जुडकर इस बिना पैसे खर्च कर प्रकृति की सेवा करना है। इं. रावत चमोली जिले के अनेक गाँवो मे यह अभियान चला कर निस्वार्थ सेवा कर अनेक लोगों व स्कूल के छात्र-छात्रों को स्वच्छता के प्रति बिना पैसे हम कैसे स्वच्छता के माध्यम से देश की सेवा कर सकते, जागरूक कर रहे है ।ग्राम प्रधान श्रीमती माला ने इं. रावत का धन्यवाद करते हुए कहा- हम आपके अभियान से जुड बहुत खुश है। इस अवसर पर श्रीमती छन्छी, सौणी , सतेश्वरी, प्रेमसिंह बुटोला, चन्द्र शेखर,कुताल सिह, आदि सभी गाँववालों ने प्रतिभाग किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top