उत्तराखंड

बाल-बाल बचे खंड विकास अधिकारी

जजरेडी पहाड़ी के पास से रायपुर खंड विकास अधिकारी की गाड़ी के ऊपर अचानक बोल्डर गिरने लगे। 

विकासनगर : रविवार देर रात चकराता से कालसी आ रहे रायपुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी गुरुप्रसाद और उनका पुत्र सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। जजरेड पहाड़ी के पास गिरे बोल्डर की चपेट में आने से उन की कार क्षतिग्रस्त हो गई। पिता-पुत्र अंदर ही फंस गए। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला।

ग्राम विकास अधिकारी ने फोन से प्रधान चरण सिंह चौहान को सूचना दी। प्रधान बमराड़ रणवीर सिंह चौहान, कलम सिंह चौहान थैत्येऊ, गीतम चौहान दातनू आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिता-पुत्र को बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आईं थी। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कालसी-चकराता राजमार्ग पर जजरेड पहाड़ी पर भूस्खलन की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आए दिन भूस्खलन के कारण पहाड़ी से गिरने वाले भारी भरकम पत्थरों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं, हादसों में कई अपनी जान गंवा चुके हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top