उत्तराखंड

दो माह तक बंद रहेगी बांसवाड़ा-बसुकेदार मोटरमार्ग पर आवाजाही..

मोटरपुल मरम्मतीकरण के चलते वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद..

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि ब्लाक के अन्तर्गत बांसवाडा-बष्टी-बसुकेदार मोटरपुल मरम्मतीकरण के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए आगामी दो माह के लिए बंद रहेगा। मरम्मतीकरण के दौरान वैकल्पिक मार्गों को उपयोग में लाया जाएगा। ताकि निर्माण कार्य समय से पूरा हो सके। पुल पर वाहनों का आवागमन बंद होने सेे चार दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटरपुल पिछले लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण बना हुआ।

 

पुल पर कई स्थानों पर गडडे दुर्घटनाओं का सबब बने है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में डीएम से उक्त मोटरमार्ग के मरम्मतीकरण की मांग थी। ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पडे। जिसके बाद डीएम मनुज गोयल ने पूर्व में एलएनटी व लोनिवि के अधिकारियों को जीर्ण शीर्ण पुल का संयुक्त निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने पुल की मरम्मत करने सहित यातायात निषेध करने का आग्रह डीएम से किया था। जिलाधिकारी ने निरीक्षण टीम के अनुरोध पर अगले 58 दिनों तक यातायात के लिए इस पुल को उपयोग निषेध करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस दौरान अधिकारियों को वैकल्पिक मोटर मार्गों को उपयोग में लाने के लिए निर्देशित किया। आदेश के अनुसार इस पुल पर मरम्मत का कार्य व यातायात के लिए 25 अगस्त तक निषेध किया गया। मोटर पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक गांवों को अतिरिक्त दूरी तय अपने बाजारों को पहुंचना पडेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top