उत्तराखंड

ड्रग्स पर ऑनलाइन चित्रकारी पोस्टर में विजेताओं को किया सम्मानित..

ड्रग्स पर ऑनलाइन चित्रकारी पोस्टर में विजेताओं को किया सम्मानित..

रुद्रप्रयाग: 22 से 28 जून तक चले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के दौरान जिले की पुलिस ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही उनके कार्यो की भी सराहना की गई। प्रतियोगिता में 84 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जनपद पुलिस द्वारा जिले में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन चित्रकारी, पोस्टर, वीडियो संदेश, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

 

प्रतियोगिता में शामिल 84 छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकारी और पोस्टर में बेहतर प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने अपनी रचनाएं जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सेल के व्हाट्सएप नंबर 9410303070 पर उपलब्ध कराई गई। सभी प्रविष्टियों का पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा स्वयं अवलोकन कर मूल्यांकन करते हुए विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान घोषित किया गया। कक्षा 11 एवं 12 वर्ग में कुमारी पायल वर्मा प्रथम, कुमारी सोनम डिमरी द्वितीय, तथा पीयूष रावत तृतीय रहे। कक्षा 9 एवं 10 वर्ग में परी प्रथम तथा तनिशा भण्डारी द्वितीय रहे।

 

कक्षा 3 से 5 वर्ग में कु अनुष्का नेगी प्रथम व कु शगुन रावत द्वितीय रहे। वीडियो संदेश के अंतर्गत एलकेजी और केजी वर्ग की दो छोटी बच्चियां कु अन्तरा और कुमारी नविशा प्रथम रहे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए। इसके अलावा उपवा के सहयोग से पूर्व में आयोजित हुई प्रतियोगिता के 15 प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top