उत्तराखंड

लामबगड़ में मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे ठप..

बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में चट्टान से बोल्डर और मलबा आने से बाधित…

उत्तराखंड : बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में चट्टान से बोल्डर और मलबा आने से शनिवार को बाधित रहा। एनएच की जेसीबी हाईवे को खोलने में जुटी हुई है। फिलहाल लामबगड़ में निर्माणाधीन सड़क से वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है। लामबगड़ में फिर से चट्टान से भूस्खलन सक्रिय हो गया है।

यहां रह-रहकर बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ रहा है। शनिवार को भी तड़के तीन बजे चट्टान से बड़े-बड़े बोल्डर चट्टान से छिटक कर हाईवे पर आ गए। हालांकि बद्रीनाथ धाम की तीर्थयात्रा बंद होने से हाईवे पर कम ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। लेकिन माणा क्षेत्र में तैनात सेना व आईटीबीपी के वाहनों के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही हाईवे अवरुद्घ होने से रुक गई।

जिसे देखते हुए एनएच की ओर से सुबह सात बजे से जेसीबी की मदद से हाईवे को खोलने का कार्य किया जा रहा है। जोशीमठ के एसडीएम अनिल चन्याल ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग बना लिया गया है। हाईवे को भी रविवार तक खोल दिया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top