उत्तराखंड

ऑटो चालक की हिम्मत देखिए..

ऑटो चालक की हिम्मत देखिए..

ऑटो चालक रुद्रपुर से सवारी लेकर पहुंच गया नैनीताल..

उत्तराखंड : हमने अक्सर ही देखा है, कि हमारे आस पङोस में, अजीबो गरीब घटनाएं घटती रहती हैं । एक ऐसी ही अटपटी खबर शहर नैनीताल से सामने आ रही है ।नैनीताल में कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद ही पहले कभी घटित हुआ हो। हुआ यूं कि रुद्रपुर के रहने वाले एक ऑटो चालक ने हिम्मत की सभी दीवारें तब पार कर दीं जब वह अपने ऑटो को सवारी समेत रुद्रपुर से नैनीताल ले कर पहुंच गया ।

 

 

तल्लीताल धर्मशाला के नज़दीक ही चैकिंग अभियान में जुटी परिवहन विभाग की टीम तब अचंभे में पड़ गई जब उनकी नज़र इस ऑटो चालक और उसके ऑटो पर पड़ी । ऑरटीओ टीम ने मौके पर से ही ऑटो को सीज़ कर लिया और तल्लीताल थाने में खड़ा करवा दिया। मामले की पूरे जिले में बात हो रही है। हर कोई ये सोच रहा है कि कैसे एक ऑटो नैनीताल सीमा में पहुंच गया वह भी सवारियों को लेकर, शायद ही आपने भी इस तरह का कोई मामला देखा हो।

आपको बता दें कि पहाड़ो पर ऑटो रिक्शा की आवाजाही पुख्ता रूप से प्रतिबंधित है । ऐसे में हैरतंगेज़ काम करने के साथ-साथ ऑटो चालक ने परिवहन नियमों का उल्लंघन भी किया ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top