उत्तराखंड

उफान पर बह रही अलकनंदा नदी

लगातार हो रही बारिश से बढ़ता जा रहा है अलकनंदा का जल स्तर
नदी किनारे स्थित सभी घाट पूर्ण रूप से हुये जलमग्न

रुद्रप्रयाग। लगातार हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर आ गई है। नदी के उफान पर आने से नदी किनारे स्थित सभी स्नान एवं अन्य घाट जलमग्न हो गये हैं। बारिश इसी प्रकार जारी रही तो नदी किनारे स्थित घरों में भी पानी घुसने का भय बना हुआ है। अलकनंदा नदी खतरे के निशान से मात्र तीन मीटर नीचे बह रही है।

लगातार हो रही बारिश से दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं। बारिश के कारण जहां जगह-जगह भूस्खलन होने का सिलसिला जारी है। वही नदी-नाले भी उफान पर आने लग गये हैं। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी ने डरावना रूप धारण का कर दिया है। अलकनंदा नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि हो गई है। नदी के उफान पर आने से नदी किनारे स्थित सभी घाट पूर्ण रूप से जलमग्न हो गये हैं। जबकि नदी का पानी आवासीय घरों से कुछ ही दूर है। बारिश होती रही और नदी के जल स्तर में इसी प्रकार वृद्धि होती रही तो खतरा पैदा हो सकता है। अकनदां नदी का खतरे के निशान से मात्र तीन मीटर नीचे बह रही है।

अलकनंदा नदी का जल स्तर इस समय 224.600 मीटर है। जबकि खतरे का निशान 227 मीटर है। नदी के बढ़ते जल स्तर से आम जनता भी भयभीत है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया हुआ है। मंदाकिनी नदी ने भी रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है। जबकि जिला मुख्यालय में बहने वाला पुनाड़ गदेेरा भी उफान पर आ गया है। गदेरे के उफान पर आने से नगर क्षेत्र में सप्लाई होने वाले पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है और नगर में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top