उत्तराखंड

आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर लगाया फर्जी हस्ताक्षर का आरोप

आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर लगाया फर्जी हस्ताक्षर का आरोप , जिलाधिकारी ने किया दूरस्थ क्षेत्र गहड़ एवं बस्टी का निरीक्षण
ग्रामीणों के खेत, मुर्गी, मत्स्य एवं गो पालन को देखा , ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ जांच के आदेश

रुद्रप्रयाग। तहसील के दूरस्थ ग्राम गहड़ तथा बस्टी में पैदल पहुंचकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ग्रामीणों के खेत, मुर्गी, मत्स्य एवं गो पालन सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम गहड एवं बस्टी के कृषक बलबीर सिंह राणा के पॉलीहाउस, गो, मत्स्य, मुर्गी पालन के कार्यों को देखा। कृषक द्वारा ट्राउट मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। वह पंद्रह सौ रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेची गई। ग्राम बस्टी में वीएस राणा, बलबीर सिंह एवं अन्य कृषकों द्वारा लगभग पाँच हजार चार सौ पचास प्रजाति के सेब के पेड़ लगाए गए हंै, जिसमें कृषि विभाग ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दो किलोमीटर की घेरबाड की है।

ग्रामीणों ने बताया कि डेमेस्कस रोज की खेती बाॅयो फेंन्सिंग का कार्य करती है। इस अवसर पर ग्राम गहड़ में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री विश्वेश्वरीदेवी की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की। कहा कि कार्यकत्री द्वारा वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं। फर्जी हस्ताक्षर करके रुपये निकाले जाते हैं। जिस सम्बन्घ में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को पूर्ण दस्तावेजों की जांच बैंक से करने के निर्देश दिये गये। कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाय। ग्राम गडगू पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा सड़क की समस्या के समाधान की बात कही गई। जिसे लेकर सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई मोहित उनियाल द्वारा बताया गया कि ग्राम गहड़-गड़गू तक दो किलोमीटर की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं। लगभग नवंबर माह से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पशुपालन का कार्य अच्छा है। चालीस पचास लीटर प्रतिदिन दूध भी ग्रामीण विक्री के लिए दे सकते हैं, लेकिन डेयरी विभाग की गांव की सोसायटी निष्क्रिय है।

इस सम्बन्ध में डीएम ने डेयरी विभाग को पुनः सोसायटी गठित करने और दूध एकत्रित करने को कहा। साथ ही पशुपालन विभाग को ग्राम गड़गू में पशु प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडूबगड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षिका कलावती रावत को बच्चों पर अधिक मेहनत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गहड़ सरिता देवी बुटोला, नरोत्तम सिंह, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान एवं तहसीलदार जयवीर राम बधाणी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरसी नितवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह, वीडीयो वाईएस टम्टा, खण्ड प्रभारी कृषि सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थिति थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top