उत्तराखंड

एंबुलेंस का टायर फटा, हादसे में बाइक सवार और एंबुलेंस सवार मरीज की मौत

एंबुलेंस का टायर फटा, हादसे में बाइक सवार और एंबुलेंस सवार मरीज की मौत

हल्द्वानी : मरीज को लेकर आ रही एक एंबुलेंस का टायर हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र से पहले फट गया। एंबुलेंस अनियंत्रित हुई और बाइक सवार को कुचलते हुए पेड़ से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बाइक सवार और एंबुलेंस सवार मरीज की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर के समय चोरगलिया दानी बगर मोड़ से 200 मीटर पहले प्रयास हॉस्पिटल सितारगंज से मरीज लेकर हल्द्वानी जा रही एंबुलेंस संख्या यूपी 85 एटी 9714 का टायर फट गया और वह बाइक को कुचलते हुए सड़क किनारे सागौन के पेड़ से टकराकर पलट गई।

हादसे में बाइक सवार देशराज (38) पुत्र राम सिंह निवासी सुंदरपुर गौलापार, मूलनिवासी सती फार्म ऊधमसिंहनगर और एंबुलेंस में सवार मरीज जलील अहमद पुत्र महमूद हसन निवासी पूरनपुर उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस में सवार फार्मासिस्ट मौसुद्दीन और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top