उत्तराखंड

सीओ ने किया पुलिस लाइन रतूड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

सीओ ने किया पुलिस लाइन रतूड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

सीओ ने किया पुलिस लाइन रतूड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

रुद्रप्रयाग। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने पुलिस लाइन रतूड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में रखे आपदा संबंधी उपकरणों से समय-समय पर रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश कार्मिकों को दिए।

सीओ ने पुलिस लाइन में पुलिस लाइन आवासीय, अनावासीय भवनों, बैरक, भोजनालय, स्टोर एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। सीओ ने जिन कार्मिकों का वर्दी वस्तु सामग्री देय है, उन्हें तत्काल आवंटित किए जाने के लिए निर्देशित किया। थानों की मांगानुरूप सामग्री का आवंटन किया जाए। आपदा उपकरण थाना व चैकियों की मांग के अनुरूप उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही एसडीआरएफ से आपदा उपकरणों के संचालन के सम्बन्ध में व्यवहारिक जानकारी प्राप्त की जाए। पुलिस लाइन स्टोर में चारधाम यात्रा के लिए उपलब्ध सामग्री का निरीक्षण करते हुए यात्रा काल में ड्यूटीरत होने वाले पुलिस बल को यह सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को होने वाली परेड के अवसर पर शस्त्रों का उपयोग ड्रिल के लिए किया जाए। साप्ताहिक रूप से सामूहिक साफ-सफाई अवश्य की जाए। परिवहन शाखा का निरीक्षण करते हुए सभी वाहनों से सम्बन्धित अभिलेख इत्यादि देखे। वाहनों की नियमित साफ-सफाई तथा उनकी औसत का आंकलन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद के सभी थाना चैकियों व कार्यालय में अग्निशमन उपकरणों की नियमित रूप से बदली करने के साथ ही उनको संचालित करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण जनपद के हर एक कार्मिक को दिया जाए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस मनीष वर्मा, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह चैहान, अनूप सिंह स्टोर, बिच्छन सिंह, उपेन्द्र सिंह सहित पुलिस लाइन एवं अग्निशमन इकाई रुद्रप्रयाग का स्टाफ उपस्थित था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top