उत्तराखंड

मिशन हौंसला के तहत बेहतर कार्य करने पर 63 कार्मिक सम्मानित..

पुलिस लाइन रतूड़ा में मासिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन..

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित..

कांस्टेबल संवर्ग की वेतन विसंगति का मामला शासन स्तर पर गतिमान: एसपी..

रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मासिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी में लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उत्तराखंड ट्रेफिक आई एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान, शराब तस्करी तथा अपराध रोकथाम की दशा में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

पुलिस लाइन रतूडा में आयोजित बैठक में एसपी आयुष अग्रवाल ने मासिक सम्मेलन में पुलिस कार्मिकों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। सम्मेलन में बताया कि कांस्टेबल संवर्ग की वेतन विसंगति का मामला उत्तराखंड शासन के स्तर पर कार्यवाही गतिमान है तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी इसकी निरंतर पैरवी की जा रही है। ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो। वहीं अपराध गोष्ठी में ऑपरेशन मर्यादा के तहत जागरुकता के साथ-साथ प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। कोटपा अधिनियम के तहत चलाए गए अभियान को और अधिक सार्थक बनाने, नो-पार्किंग जोन चिन्हित किए जाने, दुर्घटना संभावित स्थलों का संबंधित अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने, महिला हैल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण किए जाने, जिले में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे इन्स्टाल करने वाले फर्म के प्रतिनिधियों के साथ उचित समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

 

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी समेत पुलिस, अग्निशमन इकाई के 36 तथा एसडीआरएफ के 13 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोरोना काल में मिशन हौंसला के तहत अच्छा कार्य करने वाले 63 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु स्वप्निल मुयाल, उपाधीक्षक प्रशिक्षु अभिनय चैधरी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रभारी डीसीआरबी होशियार सिंह पंखोली समेत कई कार्मिक उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top