उत्तराखंड

आंचल मैराथन दौड़ में युवाओं ने दिखाई खेल भावना, विजेताओं को मंत्री रेखा आर्या ने किया सम्मानित..

आंचल मैराथन दौड़ में युवाओं ने दिखाई खेल भावना, विजेताओं को मंत्री रेखा आर्या ने किया सम्मानित..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार को खेल मंत्री रेखा आर्य ने युवाओं में फिटनेस और खेल भावना का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित आंचल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं खेल मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मैराथन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह जीवन में दृढ़ता, अनुशासन, निरंतर परिश्रम और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। रेखा आर्य ने कहा कि “मैराथन हमें सिखाती है कि कठिन परिस्थितियों में भी उम्मीद का दामन थामे रखना चाहिए।

युवाओं को इसी भावना को अपने जीवन में उतारना होगा ताकि वे प्रदेश और देश की विकास यात्रा में सक्रिय भागीदार बन सकें।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और खेल ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक युवाओं को फिटनेस, खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवा प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प में किसी से कम नहीं हैं, और आने वाले समय में राज्य से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, खेल प्रेमी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने रजत जयंती वर्ष के इस आयोजन को एक यादगार अनुभव बताया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को सम्मानित किया और कहा कि प्रदेश को खेल के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए युवा खिलाड़ियों को लगन और मेहनत के साथ आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम का आयोजन नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के हर कदम पर साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को “आउट ऑफ टर्न” नौकरी दी जा रही है, साथ ही सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी दिया जा रहा है। रेखा आर्या ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ती है, बल्कि यह व्यक्ति में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाएं और राज्य को “खेलों का हब” बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में पूजा बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मेघा गोस्वामी द्वितीय और अनु भट्ट तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं बालक वर्ग में नीरज नेगी ने प्रथम, तुषार ने द्वितीय और सौरभ रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान रजत जयंती वर्ष की थीम “फिट उत्तराखंड, सशक्त उत्तराखंड” गूंजती रही।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top