उत्तराखंड

देहरादून का लाडपुर जंगल बना क्राइम सीन, संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव..

देहरादून का लाडपुर जंगल बना क्राइम सीन, संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव..

 

 

 

उत्तराखंड: देहरादून में उस समय हड़कंप मच गया जब लाड़पुर के घने जंगल क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। रोजाना की तरह सुबह जंगल में टहलने पहुंचे कुछ लोगों ने झाड़ियों के बीच एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। पहले तो लोगों ने उसे बेहोश समझा, लेकिन नजदीक जाकर देखने पर मामला गंभीर लगा और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई। देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस और फॉरेंसिक टीमों की गतिविधियों से घिर गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दून पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया, जो घटनास्थल पर मिले सबूतों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। जंगल के भीतर पड़े शव की शुरुआती जांच में कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, जिससे जांच और भी जटिल हो गई है। पुलिस के अनुसार, मौत का कारण भी फिलहाल साफ नहीं हो पाया है और सभी संभावनाओं पर गंभीरता से जांच चल रही है।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद खौफ़ और दहशत का माहौल है। इलाके के बाशिंदे दबी जुबान में तरह-तरह की आशंकाएं और चर्चाएं कर रहे हैं। अचानक जंगल के बीच युवक का शव मिलना कई सवाल खड़े करता है, जिन्हें लेकर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पुलिस टीम घटनास्थल पर मिले भौतिक सुरागों के साथ-साथ डिजिटल सबूतों को भी खंगाल रही है, ताकि घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा सकें। दून पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक विश्लेषण और आस-पास के CCTV फुटेज की मदद से घटना की वास्तविक वजह का पता लगाया जाएगा। इलाके में लोगों के बीच फैल रही दहशत को देखते हुए पुलिस ने गश्त और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है, ताकि नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बना रहे। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगा।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top