उत्तराखंड

ढाई हजार महिलाएं खेतों में बोइंगी बीज

रोहित डिमरी

जिले के 53 गांवों में दिया जायेगा औद्यानिकी और कृषि उत्पादन को बढ़ावा
उद्यान विभाग 90 प्रतिशत सब्सिडी पर काश्तकारों को देगा बीज
रुद्रप्रयाग। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रथम चरण में जनपद के 53 गांवों में प्रतीकात्मक रूप में औद्यानिकी व कृषि उत्पादन को बढावा देने के उद्देश्य से लगभग ढाई हजार महिला कृषकों द्वारा खेतों में बीज बुवाई का कार्यक्रम किया जाएगा। बीज बुवाई के लिये कृषकों द्वारा भूमि सुधारखेत तैयार दिए गए हैं व उद्यान विभाग द्वारा कृषकों के लिए मिनी बीज किट, फ्रासबीन, भिंडी, टमाटर, शिमला मिर्च आदि तैयार किए गए हैं, जो कि 90 प्रतिशत सब्सिडी पर दिए जाएगें।

बीज बुवाई कार्यक्रम की तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि महिलाओं की आजीविका में सुधार के लिये गांव मे सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है, जिससे आय में सुधार आए व आर्थिकी मजबूत हो। जनपद में ही सब्जी की खपत हो जाएगी व बाहर से नहीं मंगाना पडे़गा। इस कार्य के लिए प्रथम चरण में चयनित 53 गांव में अधिकारियों को गांव भी आवंटित किए हैं, जिससे मानिटरिंग की जा सके। इसके पश्चात पूरे माह यह कार्य किया जाएगा व अधिक से अधिक कृषकों को सब्जी उत्पादन से जोडा जाएगा। उद्यान विभाग द्वारा 5 हजार मिनी किट तैयार किए गए हंै। इसके साथ ही रिलायंस फाउण्डेशन द्वारा जखोली क्षेत्र में लगभग 150 पॉली हाउस में व्यवसायिक तौर टमाटर का उत्पादन का कार्य शुरू किया जाएगा। जो भी कृषक मशरूम उत्पादन का कार्य करना चाहते हैं, उनके लिए 19 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से मशरूम उत्पादन के लिये कम्पोस्ट व स्पांज दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के समस्त कृषकों को पारम्परिक कृषि के स्थान पर नगदी फसल व व्यवसायिक कृषि करने को कहा है। कृषक बागवानी कार्य के लिये किसी भी प्रकार की समस्या व सहायता के लिए निकटतम उद्यान, कृषि कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। बीज बुवाई कार्यक्रम के पश्चात अधिकारियों को गंाववार निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्टिंग करनी होगी। साथ ही सभी फील्ड कर्मचारियों का मूल्यांकन इसी आधार पर किया जाएगा कि वह क्षेत्र में कितना सक्रिय है। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश सिंह नितवाल सहित अन्य मौजूद थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top