उत्तराखंड

कल से शुरू होगा विंटर लाइन कार्निवाल, स्टार नाइट में लोक कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुति..

कल से शुरू होगा विंटर लाइन कार्निवाल, स्टार नाइट में लोक कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुति..

 

 

उत्तराखंड: पर्यटन नगरी मसूरी में बुधवार से विंटर लाइन कार्निवाल की धूम देखने को मिलेगी। 29 दिसंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के दिग्गज लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। सोमवार को कचहरी परिसर में एसडीएम राहुल आनंद, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र रावत ने विंटर लाइन कार्निवाल का ब्रोशर जारी किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति, लोककला और पर्यटन को बढ़ावा देना है। कार्निवाल के प्रथम दिन सर्वे मैदान से लाइब्रेरी चौक तक भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें आईटीबीपी बैंड की आकर्षक प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेगी। रात्रि कार्यक्रमों में गढ़वाल टैरेस में स्टार गेजिंग, टाउन हॉल में मांगलगीत का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इंद्रमणि बडोनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

लोक कलाकार राजेंद्र सिंह रावत और बलदेव राणा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्निवाल के दूसरे दिन नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग सहित विभिन्न सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को प्रकृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल से मसूरी में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। इसके साथ ही विभिन्न दिनाें में करिश्मा शाह, रुहान भारद्वाज, रश्मी सिंह, अफजाल मंगलौरी, रेशमा शाह, मीना राणा, गजेन्द्र राणा, सौरभ मैठाणी, सन्नी दयाल, विक्की चौहान, त्रिलोक चौहान, जितेन्द्र पंवार, किशन महिपाल, रजनीकांत, विवेक नौटियाल, शिवांगी नेगी, पंकज नेगी, निखिल डीसुजा सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे। एसडीएम ने कहा कि स्टार नाइट कार्यक्रम टाउनहॉल में होंगे। व्यवस्था के लिए पुलिस से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top