उत्तराखंड

नेशनल गेम्स- उत्तराखंड की चमक बरकरार, 77 पहुंची पदकों की संख्या..

नेशनल गेम्स- उत्तराखंड की चमक बरकरार, 77 पहुंची पदकों की संख्या..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश ने सोमवार को राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने का सिलसिला जारी रखा। राज्य को दो स्वर्ण पदक समेत 10 पदक मिले हैं। जिससे पदकों की संख्या 77 हो गई है। इनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल हैं। 3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक जीता। मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता। वहीं, जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया। वही जूडो पुरुष वर्ग 66 किलोग्राम वर्ग में आयुष मावड़ी, लॉन टेनिस महिला डबल वर्ग में दिया चौधरी व जया कपूर, मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भागीरथी रावत, इसी प्रतियोगिता की पुरुष टीम स्पर्धा में कनिष्क जोशी, अंश बिष्ट व सूर्या पटेल और साइकिलिंग में सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक जीता।

 

आपको बता दे कि राष्ट्रीय खेलों में सोमवार का दिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता के नाम रहा। 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर उसने एथलेटिक्स में राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। जो एथलेटिक्स ट्रेक में ऐसा दौड़ी की छा गई। पिछले दिनों 10 हजार मीटर रेस में रजत पदक दिलाने के बाद उन्होंने एथलेटिक्स में यह दूसरा पदक जीता।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top