उत्तराखंड

अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरी, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरी, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

पिथौरागढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग पिथौरागढ़-अस्कोट-धारचूला पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर लगभग पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में 6 व्यक्ति सवार थे। सूचना मिलने पर थाना अस्कोट से पुलिस दल ने पहुंच कर स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर बचाव कार्य किया। घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट लाया गया। दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि चार व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न बाद लगभग पौने चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पिथौरागढ़-अस्कोट-धारचूला पर ओगला से लगभग दो किलोमीटर आगे जरियागाड़ नामकिअ स्थान पर एक बोलेरो वाहन UK05-TA-1487 अनियंत्रित होकर लगभग पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

जानकारी के अनुसार यह वाहन जौलजीबी से पिथौरागढ़ की तरफ़ जा रहा था। वाहन में 6 व्यक्ति सवार थे। सूचना मिलने पर थाना अस्कोट तथा ओगला चौकी से पुलिस दल ने पहुंच कर स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर बचाव कार्य किया।
घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट लाया गया। दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि चार व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को निजी वाहन से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेजा गया, जबकि सामान्य रूप से घायल लोगों को 108 सेवा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया गया।

गंभीर रूप से घायलो के नाम – गंभीर घायल-श्री कमलेश कुमार (वाहन चालक) ,अज्ञात व्यक्ति – बेहोशी की हालत में

सामान्य घायलों के नाम – गणेश दत्त भट्ट आयु 66 वर्ष, पुत्र त्रिलोक चद्र भट्ट निवासी सिघाली बस्तड़ी । ,गोलन धामी आयु 40 वर्ष, पुत्र लवकुश धामी, निवासी बजंगी । , प्रताप सिंह आयु 66 वर्ष, पुत्र हिम्मत सिंह, निवासी पिनौरा पुल, पिनौरा गांव । , श्रीमती पदमा पाल आयु 45 वर्ष, पत्नी जगदीश पाल, निवासी सोलियागांव ।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा दुर्घटना के कारणों की स्थलीय जांच एवं घायलों के गहन उपचार हेतु निर्देश जारी किये हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top