उत्तराखंड

उदयपुर से हरिद्धार तक ट्रेन चलाने की मांग हुई खत्म

नई दिल्ली। रेलवे ने गाड़ी संख्या 19609/19610 अजमेर-हरिद्वार-अजमेर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का उदयपुर तक विस्तार करने का फैसला किया है। उदयपुर तक ट्रेन का विस्तार 24 जुलाई से किया जा रहा है। विस्तारित मार्ग पर रेलगाड़ी संख्या 19609 उदयपुर-हरिद्वार त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस उदयपुर से अपने निर्धारित दिनों पर दोपहर 01।20 बजे प्रस्थान करेगी। यह उसी दिन शाम 07:20 बजे अजमेर पहुंचेगी और हरिद्वार के लिए अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार प्रस्थान करेगी।वापसी में रेलगाड़ी संख्या 19610 हरिद्वार-उदयुपर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस हरिद्वार से अपने पूर्व निर्धारित समयनुसार प्रस्थान कर सुबह 09:40 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसके बाद प्रात: 09:55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 04।50 बजे उदयपुर पहुंचेगी। विस्तारित मार्ग पर रेलगाड़ी संख्या 19609/19610 उदयपुर-हरिद्वार-उदयपुर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस राणा प्रतापनगर, मावली जं।, फतेहनगर, कापासन, चित्तौड़गढ़, गंगरार, भीलवाडा, मंडल, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

हालांकि इस रेलगाड़ी का अजमेर-हरिद्वार-अजमेर के बीच चलने का दिन और समय यथावत रहेगा। रेलगाड़ी संख्या 19609 विस्तारित मार्ग पर उद्घाटन सेवा के दिन यानी 24 जुलाई 2017 को दोपहर 02:30 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08:00 बजे अजमेर पहु्ंचेगी। इसके बाद यह रेलगाड़ी अजमेर से अपनी नियमित सेवा हरिद्वार के लिए जारी रखेगी। उद्घाटन सेवा के दिन विस्तारित मार्ग पर 19609 उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस मार्ग में राणा प्रतापनगर, मावली जं।, फतेहनगर, कापासन, चित्तौड़गढ़, गंगरार, भीलवाडा, मंडल, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहरेगी। इस रेलगाड़ी में एक वातानुकूलित 2 टियर, दो वातानुकूलित 3 टियर, नौ शयनयान श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल डिब्बेड होंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top