उत्तराखंड

दो छात्रों ने की सैनिक स्कूल की परीक्षा पास

रोहित डिमरी

अगस्त्यमुनि । अगस्त्य पब्लिक इण्टरमीडिएट काॅलेज जवाहरनगर, गंगानगर, अगस्त्यमुनि के दो छात्रों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र एवं जनपद का नाम रोशन किया है। छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर कर छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के प्रबन्धक महावीर रमोला ने बताया कि शिवम आर्य पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र आर्य का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में नवीं कक्षा के लिए तथा अंशुल नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी का चयन छठवीं कक्षा के लिए हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रवेश परीक्षा के बाद जनपद से केवल इन्हीं छात्रों का चयन हुआ है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापकों का आभार जताया है जिनके कठोर अनुशासन एवं पढ़ाई के प्रति समर्पण की भावना से छात्रों को यह सफलता मिली है। छात्रों के सैनिक स्कूल में चयन होने पर प्रधानाचार्य सूरवीर सिंह रमोला एवं विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित किया। छात्रों को बधाई देने वालों में विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष वीर सिंह राणा, पुष्कर सिंह कण्डारी, सतीश बत्र्वाल, हरीश गुसाईं, सुनील बेंजवाल, कैलाश बेंजवाल, मुकेश डोभाल, पीताम्बरी देवी, प्रमिला देवी, अघ्यापक एमएस बुटोला, अमित रावत, शारदा नेगी, सन्दीप भट्ट, रिचा सेमवाल, माधवी नौटियाल, विानोद कुमार, मुरारी गोस्वामी, आरती रावत, अतुल नेगी, महेन्द्र सिंह, आशा बुडेरा, ममता बत्र्वाल, दीपक उिमरी, शालनी भण्डारी, पंकज बहुगुणा, संगीता बुडेरा, माधुरी रमोला, उषा राणा, रेखा रावत, उर्मिला राणा, सुधा कपरवाण आदि थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top