उत्तराखंड

युवक बना बाघ का निवाला, जंगल में क्षत-विक्षत मिला शव…

युवक बना बाघ का निवाला, जंगल में क्षत-विक्षत मिला शव…

चंपावत : शारदा रेंज के जंगल में लकड़ी लेने गए युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। वन विभाग और पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जंगल में पड़े क्षत-विक्षत शव के कपड़ों से उसकी शिनाख्त की। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र से लगे शारदा और बूम रेंज में बाघ के साथ ही हाथियों का आतंक बना हुआ है। बीते दो सालों में बाघ चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है। शुक्रवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। गुरुवार को टनकपुर क्षेत्र के मल्ली छीनी निवासी किशन राम(23 वर्ष) पुत्र प्रदीप राम शारदा रेंज के जंगल में लकड़ी लेने गया था, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। मगर उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया।

शुक्रवार को शारदा रेंज के चेला कक्ष संख्या-7 ब वन क्षेत्र में दोगाड़ी रेंज में गश्ती कर रहे वन दरोगा भूपाल पांडे और उनके साथी ने मार्ग में खून के धब्बों के साथ ही कुल्हाड़ी देखी। उसके बाद उन्होंने आसपास छानबीन की और शारदा रेंज को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तलाश शुरू की। जहां तलाशी करने पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा दिखाई दिया। अंदेशा लगाया गया कि बाघ ने युवक को खाया है।

घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लापता किशन के परिजन भी जंगल में पहुंच गए। जहां किशन के बड़े भाई गोविंद राम ने उसके कपड़ों और कुल्हाड़ी से शिनाख्त की। सूचना पर पुलिस टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग ने इन आदमखोर जानवर से निजात दिलाने की मांग की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top