उत्तराखंड

आॅनलाइन शापिंग में मोबाइल जरिये आया फटा बैग

उपभोक्ता ने कराई शिकायत दर्ज

रुद्रप्रयाग।आॅनलाइन शापिंग के जरिये दिन-प्रतिदिन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोग आॅनलाइन शापिंग के जरिये मोबाइल आदि सामान तो मंगा दे रहे हैं, लेकिन उसके बदले में उपभोक्ताओं को मात्र खाली पैकिंग किये हुये डब्बे मिल रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को हजारों रूपये का चूना लग रहा है। आॅनलाइन शापिंग में दिन-प्रतिदिन स्थानीय लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। उपभोक्ता अमेजन पर शापिंग करके हजारों रूपये का सामान मंगवा रहे हैं। सामान की राशि भी आॅनलाइन कटवा रहे हैं, लेकिन सामान के बदले उपभोक्ताओं को मात्र पैकिंग किये हुये कोरे डब्बे मिल रहे हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं को हजारों रूपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। जिला जज कोर्ट में कार्यरत सदर मुंसरिम रोशन बंशवाल ने अमेजन पर मोबाइल फोन मंगाया था। मोबाइल का भुगतान आॅनलाइन पहले ही कर दिया था।

शनिवार को उन्हें डाकघर के जरिये एक बैग प्राप्त हुआ। वह बैग कटा हुआ था। जब उन्होंने बैग खोला तो बैग खाली निकला। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है।  इससे पूर्व भी आॅनलाइन शापिंग के जरिये कई पकार के ठगी के मामले सामने आ गये हैं। कुछ दिनों पूर्व ही एक युवक ने मोबाइल मंगाया था, लेकिन मोबाइल के जरिये उसे भी खाली बैग मिला। अन्य मामलों भी कई प्रकार की ठगिंया सामने आ चुकी हैं। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर प्रसाद बड़ोला का कहना कि जगह-जगह क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। आम जनता को आॅनलाइन शापिंग के साथ ही अन्य प्रकार की ठगियांे के प्रति सचेत किया जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top