उत्तराखंड

केदारनाथ में आपदा के दौरान तीन लोगों की मौत, चारधाम में 179 पहुंची मृतकों की संख्या..

केदारनाथ में आपदा के दौरान तीन लोगों की मौत, चारधाम में 179 पहुंची मृतकों की संख्या..

 

 

 

 

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा ने कहर बरपाया है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार चारधाम यात्रा के दौरान मृतकों की संख्या अब तक 179 पहुंच गई है, जो कि अत्यंत चिंताजनक है। हर साल लाखों श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा पर जाते हैं, लेकिन इस बार का मौसम और भूस्खलन जैसी आपदाओं ने यात्रा को बहुत कठिन बना दिया है। सरकार और प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, लेकिन इन घटनाओं ने यात्रा को खतरे में डाल दिया है और श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। यह आवश्यक है कि हम प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सजग रहें और सुरक्षित यात्रा के उपायों का पालन करें। आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 85 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, बद्रीनाथ में 44, हेमकुंड साहिब में चार, गंगोत्री में 14 और यमुनोत्री धाम में 31 यात्रियों की मौत हुई है।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top