पंचायतों के अधिकार मजबूत किए जाने की मांग ना माने जाने से नाराज प्रदेश भर के ग्राम प्रधानों ने सरकार के खिलाफ विरोध का अजब तरीका निकला। बुधवार को देहरादून में प्रधान संगठन के बैनर तले सैकड़ों ग्राम प्रधानों ने सिर मुंडवा कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने धरनास्थल पर सरकार का पुतला रखकर नारेबाजी भी की।
प्रधानों के प्रदर्शन को समर्थन देने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी पहुंचे। इस दौरान पुलिस और प्रधानों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। प्रधानों ने अपनी मांगें पूरी ना होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है।
