उत्तराखंड

हरिद्वार के बैरागीद्वीप में शांतिकुंज का भव्य शताब्दी समारोह, अमित शाह करेंगे संबोधित..

हरिद्वार के बैरागीद्वीप में शांतिकुंज का भव्य शताब्दी समारोह, अमित शाह करेंगे संबोधित..

 

 

 

उत्तराखंड: शांतिकुंज, हरिद्वार की ओर से बैरागीद्वीप में आयोजित किए जा रहे शताब्दी समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस भव्य आयोजन के तहत मंगलवार को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। समारोह को लेकर संत समाज, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक स्तर पर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम सत्र से होगा, जिसमें प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी रामदेव और आध्यात्मिक प्रवक्ता बाबा बालक नाथ संयुक्त रूप से ज्योति कलश यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा शताब्दी समारोह का प्रमुख आकर्षण मानी जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में साधक और अनुयायी भाग लेंगे। आयोजकों के अनुसार, यह यात्रा भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और राष्ट्र चेतना के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।

दूसरे सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और स्वामी परमात्मानंद भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर विचार रखे जाने की संभावना है। केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम आयोजन स्थल पर पहुंची और स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

एजेंसियों ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा, प्रवेश व्यवस्था, मंच संचालन और भीड़ प्रबंधन से जुड़ी जानकारी ली। वहीं गृह मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए सचिवालय में भी उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं एवं आपात व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। शताब्दी समारोह के माध्यम से शांतिकुंज की ओर से आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को और अधिक व्यापक स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top