उत्तराखंड

बनभूलपुरा में नए थाने की आधारशिला रखी गई, मजबूत पुलिस व्यवस्था की दिशा में बड़ा कदम..

बनभूलपुरा में नए थाने की आधारशिला रखी गई, मजबूत पुलिस व्यवस्था की दिशा में बड़ा कदम..

 

 

उत्तराखंड: बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में अब एक नया थाना बनाया जाएगा। मंगलवार को कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक (IG) रिद्धिम अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रस्तावित थाने की भूमि पर पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस थाने के निर्माण से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा स्थानीय निवासियों को भी सुरक्षा का अतिरिक्त भरोसा मिलेगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि थाने के निर्माण से क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहेगी।

सीएम धामी द्वारा विगत वर्ष बनभूलपुरा क्षेत्र की भूमि को पुलिस विभाग को आवंटित कर वहां नया थाना बनाए जाने की घोषणा को अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बनभूलपुरा में नए थाने के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के समन्वित प्रयासों से आवश्यक सभी प्रक्रियाएं पूर्ण की गईं। निर्माणदाई संस्था के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कुमाऊं रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर थाने की नींव रखी गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि इस थाने के निर्माण से न सिर्फ क्षेत्र की कानून व्यवस्था में सुधार आएगा, बल्कि लोगों को बेहतर पुलिसिंग सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से बनभूलपुरा में नए थाने के निर्माण की प्रक्रिया अब धरातल पर उतर चुकी है। गौरतलब है कि विगत वर्ष सीएम द्वारा इस भूमि को पुलिस विभाग को आवंटित कर थाना निर्माण की घोषणा की गई थी। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के प्रयासों से सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर निर्माण एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित किया गया, जिसके बाद यह कार्य प्रारंभ किया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जनता को यह संदेश भी दिया गया कि यह थाना क्षेत्र में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावशाली बनाने, अपराधों पर नियंत्रण रखने, बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन की सघन निगरानी करने और स्थानीय लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है। साथ ही अराजक एवं उपद्रवी तत्वों पर भी प्रभावी लगाम लगाने में यह थाना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सीएम सहित सभी उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन से यह महत्वपूर्ण पहल संभव हो सकी। इस दौरान प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top