उत्तराखंड

देवभूमि के इस व्यक्ति ने की ईमानदारी की मिसाल क़ायम

हरिद्वार। बीती सायं 6 बजे हरिद्वार से ऋषिकेश जाते समय एक व्यक्ति का पर्स रोड्वेज़ बस में छूट गया। उसे बिलकुल यक़ीन नहीं था कि अब उसे पर्स वापस मिल पाएगा। लेकिन उसकी यह सोच ग़लत निकली और पर्स वापस मिल गया।

दरअसल, मूल रूप से रुद्रप्रयाग के ल्वारा, गुप्तकाशी निवासी मुकेश बगवाड़ी हरिद्वार से रोडवेज की बस में अपने हाल निवास छिदरवाला, ऋषिकेश जा रहे थे। नेपाली फार्म में उतरते वक़्त उनका पर्स बस की सीट में ही छूट गया। उनके पर्स में
पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड के साथ ही दो हज़ार पांच सौ रुपये थे।

इसी बस में सपन राय चौधरी भी सवार थे, जो हरिद्वार स्थित कनखल क्षेत्र के किसी आश्रम में कार्यरत है और अपने घर ऋषिकेश मायाकुंड जा रहे थे। इनके हाथ यह पर्स लग गया। उन्होंने सुबह होते ही पर्स में रखे आधार कार्ड के पते पर सम्पर्क किया और अंत में किसी तरह उन्हें मुकेश बगवाड़ी का फ़ोन नम्बर मिल गया। उन्होंने बगवाड़ी से मुलाक़ात कर पर्स लौटा दिया। इस पर बगवाड़ी ने उनकी ईमानदारी को देखते हुए उन्हें एक हज़ार रुपए दिए, लेकिन उन्होंने ये पैसे यह कहकर लौटा दिए कि अगर आप 5 लाख भी दोगे, तब भी मैं एक रुपया नही लूंगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top