उत्तराखंड

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकालीन के लिए बंद, धाम गूंज उठा मां गंगा के जयकारों से..

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकालीन के लिए बंद, धाम गूंज उठा मां गंगा के जयकारों से..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब समापन की ओर है। आज सुबह 11:30 बजे गंगोत्री धाम में मां गंगा मंदिर के कपाट शीतकालीन के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के साथ ही धाम मां गंगा के जयकारों और भक्ति-भाव से गूंज उठा। कपाट बंद होने के बाद अब श्रद्धालु मुखबा गांव स्थित शीतकालीन गद्दी में मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे। इस अवसर पर धाम को भव्य रूप से सजाया गया और मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण तरीके से अंतिम दर्शन किए और मां गंगा की आरती में भाग लिया। वहीं भैयादूज के दिन 23 अक्टूबर को यमुनोत्री धाम में मां यमुना मंदिर के कपाट दोपहर 12:30 बजे शीतकालीन के लिए बंद किए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु यहीं खरसाली गांव स्थित शीतकालीन गद्दी में मां यमुना की उत्सव मूर्ति के दर्शन कर सकेंगे।

उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की ओर से धामों में शीतकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा और भक्ति के निर्वाध अनुभव के लिए मुखबा और खरसाली गद्दियों में पूजा-अर्चना और धार्मिक गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। चारधाम यात्रा के इस अंतिम चरण में जहां एक ओर आस्था और श्रद्धा की लहर बह रही है, वहीं प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कर सकें।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top