उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार की सौगात, 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिलेगी 5-5 लाख की आर्थिक मदद..

उत्तराखंड सरकार की सौगात, 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिलेगी 5-5 लाख की आर्थिक मदद..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने पत्रकारों के कल्याण को लेकर एक और अहम पहल की है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सूचना निदेशालय में पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पत्रकारों और उनके परिवारों के हित से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए गए, जिनसे मीडिया जगत में संतोष का माहौल है। बैठक के दौरान सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा कि पत्रकारों के कल्याण के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संकट के समय पत्रकारों और उनके आश्रितों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। इसी उद्देश्य से समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं और प्राप्त मामलों का निस्तारण पूरी संवेदनशीलता व प्राथमिकता के साथ किया जाता है। सरकार के इन फैसलों को पत्रकार समुदाय में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

धामी सरकार द्वारा उठाए जा रहे इस तरह के कदमों से राज्य में पत्रकारों को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा मिलने की दिशा में मजबूत आधार तैयार हो रहा है। बैठक में समिति ने 15 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की संस्तुति की। सरकार की इस मदद से अचानक निधन के बाद संकट में आए परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे दो पत्रकारों के उपचार हेतु पाँच-पाँच लाख रुपये की सहायता स्वीकृत करने का प्रस्ताव भी समिति द्वारा पारित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत चार वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिमाह आठ हजार रुपये की पेंशन देने की संस्तुति भी की गई है। पेंशन योजना का उद्देश्य उन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानजनक सहयोग प्रदान करना है, जिन्होंने जीवन भर पत्रकारिता को समर्पित किया और अब आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। पत्रकार हित में लिए गए इन फैसलों को धामी सरकार की सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। राज्य में पत्रकारों के लिए सुरक्षा, सहयोग और सम्मान सुनिश्चित करने के प्रयासों की दिशा में यह कदम और भी मजबूती प्रदान करेगा।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top