कल से उड़ान भरेगी देहरादून-गौचर हेली सेवा, हेरिटेज एविएशन चलाएगा रोज दो फ्लाइट..
उत्तराखंड: उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। देहरादून से गौचर के बीच हेरिटेज एविएशन की हेली सेवा 6 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस सेवा के शुरू होते ही देहरादून, नई टिहरी, श्रीनगर और गौचर के बीच हवाई यात्रा बेहद आसान और तेज हो जाएगी। छह सीटों की क्षमता वाले आधुनिक हेलिकॉप्टर से यह सेवा प्रतिदिन दो बार संचालित होगी। यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है और इसमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
हेलिकॉप्टर सेवा का रूट देहरादून से नई टिहरी, नई टिहरी से श्रीनगर और श्रीनगर से गौचर तक रहेगा। वापसी में फ्लाइट गौचर से श्रीनगर, श्रीनगर से नई टिहरी और फिर देहरादून लौटेगी। पहली फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरेगी, जबकि गौचर से सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर उड़ेगा। दूसरी फ्लाइट देहरादून से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और गौचर से इसकी वापसी उड़ान दोपहर 3 बजे तय की गई है। यह फ्लाइट श्रीनगर और टिहरी होते हुए लगभग 3:45 बजे देहरादून पहुंचेगी।
इस हेली सेवा से पर्वतीय क्षेत्रों के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। जहां सड़क मार्ग से इन स्थानों तक पहुंचने में घंटों लग जाते हैं, वहीं हवाई मार्ग से कुछ ही मिनटों में यात्रा पूरी होने लगेगी। स्थानीय निवासियों, व्यवसायियों और पर्यटकों के लिए यह सेवा वरदान साबित होने की उम्मीद है। चारधाम क्षेत्र के नजदीकी शहरों के लिए तेज और सुरक्षित हवाई कनेक्टिविटी मिलने से पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार का कहना है कि उड़ान योजना के तहत प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में सस्ती और सुविधाजनक हवाई सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे। देहरादून-गौचर हेली सेवा की शुरुआत पहाड़ों को राजधानी से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।