उत्तराखंड

उत्तराखंड में विकास की गति तेज, सीएम ने 167 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की..

उत्तराखंड में विकास की गति तेज, सीएम ने 167 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के लिए कुल 167 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है। इस धनराशि का उपयोग सड़कों के सुधार और पुनर्निर्माण, स्कूल भवनों के उन्नयन, हरिद्वार गंगा कारीडोर परियोजना, प्रमुख मार्गों, घाटों और पुलों के निर्माण एवं मरम्मत, हेलीपोर्ट निर्माण और मंदिरों के सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य न केवल आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है, बल्कि प्रदेशवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाना और पर्यटन व धार्मिक स्थलों के विकास के माध्यम से आर्थिक प्रगति को भी गति देना है। सड़कों और पुलों के सुधार से आवागमन और परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा, जबकि स्कूल भवनों के उन्नयन से शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। हरिद्वार गंगा कारीडोर परियोजना और मंदिरों के सौंदर्यीकरण से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हेलीपोर्ट निर्माण से राज्य में हवाई परिवहन की सुविधा बढ़ेगी और दूर-दराज के क्षेत्रों तक विकास की संभावनाएं मजबूत होंगी। सीएम ने निर्देश दिए कि परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और बजट का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इस धनराशि से राज्य में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सतत और समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।

सीएम ने जिन योजनाओं के लिए धनराशि मंजूर की, उनमें कोटद्वार के दुगड्डा में मेरठ-पौड़ी मार्ग से लालपुर-कलालघाटी-नयावाद पुराना कोटद्वार हरिद्वार मार्ग का सुधार (1.28 करोड़), चंपावत जिले में खेतीखान-मिलान मार्ग का डामरीकरण (3.20 करोड़), नैनीताल के बेतालघाट और कोटाबाग में नानिया विनायक से बिडारी पोखराधार तक मार्ग का पुनर्निर्माण (4 करोड़), मसूरी रोपवे के लोअर टर्मिनल तक मुख्य सड़क का डेढ़ लेन में उच्चीकरण (13.39 लाख), लोहाघाट के कामाज्यूला-भनार रैघाड़ी मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार (7 करोड़) और गंगोलीहाट में पोखरी-चण्डिकाघाट मार्ग निर्माण (5.38 करोड़), हरिद्वार गंगा कारीडोर परियोजना के अंतर्गत हर की पैड़ी पुनरुद्धार योजना में मालवीय द्वीप, सुभाष घाट, कांगड़ा घाट और रोडी बेलवाला घाट का निर्माण एवं पुल निर्माण (70 करोड़), हर की पैड़ी के उत्तरी क्षेत्र के विकास के लिए (69.34 करोड़) की मंजूरी दी गई। शिक्षा एवं सामुदायिक भवनों के लिए अगस्त्यमुनि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आडिटोरियम निर्माण ( 5.19 करोड़) और हल्द्वानी में राज्य विधिक परिषद भवन निर्माण के लिए (एक करोड़) की स्वीकृति प्रदान की गई।धार्मिक और पर्यटन विकास के तहत पिथौरागढ़ में मां नंदादेवी मंदिर के सौंदर्यीकरण (40.56 लाख), अश्व मार्ग निर्माण (40.14 लाख) और लोहाघाट मार्ग से महाविद्यालय तक इंटरलाकिंग टाइल्स (33.78 लाख) का अनुमोदन किया गया। पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन में हैलीपोर्ट निर्माण प्रथम चरण के लिए 10.66 लाख और खटीमा में गौशाला के लिए 4.23 करोड़ स्वीकृत किए गए। इन सभी योजनाओं के स्वीकृति संबंधी शासनादेश जारी कर दिए गए हैं।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top