उत्तराखंड

पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली

डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रुद्रप्रयाग। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने जिला मुख्यालय में बाइक व कार रैली निकालकर अपना विरोध जताया। साथ ही जिला कार्यालय पहुंचकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नई पेंशन योजना को समाप्त करने की मांग की। शीघ्र कोई कार्रवाई न होने पर सात नवम्बर को देहरादून में चेतावनी रैली का निर्णय लिया है।

तयशुदा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारी गुलाबराय मैदान में एकत्रित हुए, जिसके बाद पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कार्मिकों नेे गुलाबराय मैदान से मुख्य बाजार होते हुए जिला कार्यालय तक कार व बाइक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

इस अवसर पर वक्ताओं ने नई पेंशन योजना को धोखा बताकर लोगों के बुढ़ापे का सहारा छीनने का कानून करार दिया। मोर्चे ने ऐलान किया कि सरकार ने शीघ्र पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जिसके लिए 7 नवम्बर को सभी कर्मचारी देहरादून में एकत्रित होंगे। और सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। रैली में मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित रौथाण, गढ़वाल महामंत्री नरेश भटट, संरक्षक रणवीर सिन्धवाल, दुर्गा प्रसाद भट्ट, चारुचन्द्र खण्डूड़ी, गजेंद्र राणा, मोहन चंद्र त्रिवेदी, सुनील राणा, मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट, संगठन मंत्री उमेश चन्द्र गार्ग्य, सुधीर सिंह नेगी, सुबोध रावत, बीएल आर्य, महावीर पटवाल समेत कई कार्मिक उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top