उत्तराखंड

नियमित उपचार से रोगमुक्त होंगे क्षय रोगी: डाॅ नैथानी

जिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन
विकासखण्डों में कार्यशाला एवं नुक्कड़ नाटकों के जरिये दी जानकारी
रुद्रप्रयाग। विश्व टीवी दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही जिला चिकित्सालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में गोष्ठी भी आयोजित की गई।

गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सरोज नैथानी ने कहा कि समाज में क्षय रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को जागरूकता के माध्यम से दूर किया जा सकता है। यह रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस रोगाणु के संक्रमण के कारण होता है और यदि रोगी नियमित रूप से उपचार पूर्ण करें तो वह पूरी तरह से सामान्य व्यक्ति की तरह ठीक हो सकता है। पूरे जनपद में क्षय रोगियों के उपचार के लिए सुचारू रूप से डाॅट्स पद्धति के आधार पर डेली रेजिम उपचार के संबंध में कार्यशाला एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यों एवं गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए विकासखण्ड स्तर पर कार्यरत सुपरवाईजरों को टेबलेट वितरित किये गये हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ जिला क्षय अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजू थे। वहीं टीवी दिसव के मौके पर जनपद के अगस्त्यमुनि, जखोली एवं ऊखीमठ विकासखण्ड में कार्यशाला के साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जानकारी दी गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top