उत्तराखंड

समस्याओं को लेकर छात्र तीन को करेंगे चक्काजाम

प्रवीण सेमवाल ( युवा पत्रकार  )
रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय जखोली के छात्र संघ पदाधिकारी एवं अन्य छात्र-छात्राएं काॅलेज में फैली विभिन्न समस्याओं को लेकर तीन मार्च को मयाली बाजार में चक्काजाम करेंगे। छात्र नेताओं ने कहा कि लंबे समय से छात्र काॅलेज में फैली समस्याओं के लिये आंदोलित हैं, लेकिन समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण छात्रों को चक्काजाम जैसा कदम उठाना पड़ रहा है।

छात्र नेताओं ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय जखोली अपने स्थापना काल से ही अनेक समस्याओं से घिरा हुआ है। काॅलेज में आज तक विज्ञान संकाय नहीं खुल पाया है। जिस कारण छात्रों को यहां से बाहरी काॅलेजों की ओर पलायन करना पड़ रहा है। साथ ही राजनीतिक विज्ञान, अंगे्रजी, अर्थशास्त्र आदि विषयों में प्रवक्ताओं की तैनाती नहीं हो पाई है। जबकि संस्कृत विशय का संचालन गेस्ट अध्यापक द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं काॅलेज को जोड़ने वाला मोटरमार्ग जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। मोटरमार्ग पर छात्र एवं अध्यापक जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं। काॅलेज में पुस्तकालय के साथ ही छात्र संघ भवन का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है। छात्र संघ अध्यक्ष अंकित नेगी, महासचिव कामिनी भटट, विश्वद्यिालय प्रतिनिधि कुलदीप भारती, पूर्व महासचिव अरविंद बुटोला ने कहा कि काॅलेज की समस्याओं को लेकर कई बार आंदोलन किये जा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिस कारण छात्रों को अब आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ रहा है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top