उत्तराखंड

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन..

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन..

700 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग..

 

 

उत्तराखंड: हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम में रविवार को 42वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप और 28वीं नेशनल पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या रहीं। इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने सभी विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए सभी खिलाड़ियों को उनके उत्साह, अनुशासन और समर्पण के लिए बधाई दी। इस प्रतियोगिता में देशभर के 18 राज्यों से आये करीब 700 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड अब केवल पर्यटन और तीर्थ का केंद्र नहीं, बल्कि खेलों का भी उभरता हब बनता जा रहा है। हमारी सरकार राज्य के खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा और मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेलों के माध्यम से न केवल प्रदेश का, बल्कि देश का भी नाम रोशन करें। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ने उत्तराखंड को एक बार फिर खेलों की राष्ट्रीय पहचान दिलाने में मदद की है। राज्य सरकार के सहयोग और खिलाड़ियों के जज़्बे से आने वाले समय में प्रदेश को खेल क्षेत्र में और भी ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड अब सिर्फ धार्मिक पर्यटन की भूमि नहीं रह गया है, बल्कि खेल पर्यटन का भी तीर्थ बन चुका है। बीते तीन दिनों में मैंने चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन और समापन किया है, जो इस बदलाव का जीवंत प्रमाण है। रेखा आर्या ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य में खिलाड़ियों को न केवल सर्वोत्तम प्रशिक्षण और सुविधाएं दी जाएं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच भी मिले। बीते कुछ महीनों में उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं की सफल मेज़बानी की है। इससे न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को अवसर मिल रहा है, बल्कि खेल पर्यटन को भी नया आयाम मिल रहा है। खेल मंत्री के वक्तव्य से यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड सरकार अब खेलों को राज्य की पहचान और आर्थिक-सांस्कृतिक विकास का माध्यम मानकर आगे बढ़ रही है। देवभूमि अब तेज़ी से खेलभूमि बनती जा रही है, जहां खिलाड़ी, खेल, और सफलता तीनों का संगम दिखाई देने लगा है। मंत्री ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीते हैं आगे चलकर वही देश के लिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतेंगे। मंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों से संभव है कि 2036 ओलंपिक का आयोजन भारत में हो, खिलाड़ियों को इसके लिए अभी से लक्ष्य बनाकर तैयारी में जुट जाना चाहिए।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top