उत्तराखंड

स्कूली छात्रों को सिखाए आपदा के गुर

स्कूली छात्रों को सिखाए आपदा के गुर ,जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण

रुद्रप्रयाग। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जनपद स्तर पर तैनात एनडीआरएफ टीम ने राइंका में स्कूली छात्रों को जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ के एसआई वेद प्रकाश रावत ने आपदा प्रबधन एवं बचाव की जानकारियां दी। साथ किसी भी आपदा से निपटने के लिए विभिन्न खोज-बचाव विधियों का प्रयोगात्मक अभ्यास भी करवाया गया। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी हरीश चन्द्र शर्मा ने प्राथमिक सहायता एवं रेडक्राॅस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर तैनात एनडीआरएफ, डीएमएमसी टीम एवं जिला आपदा प्रबन्धन द्वारा जनपद की सभी तहसील स्तर के इण्टर काॅलेजों में आपदा प्रबन्धन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि किसी भी घटना के घटित होने पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का भी सहयोग लिया जा सकें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में राइंका रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य दिनेश वाजपेयी ने छात्र-छात्राओं को आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता के दृष्टिगत संभावित आपदाओं में अपना सहयोग देने के लिए कहा गया। इस मौके पर मुंशी चैमवाल, सुरेन्द्र उपस्थित सहित कई मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top