उत्तराखंड

बदरीनाथ राजमार्ग पर दुर्घटनाओं में 11 लोग घायल

देवप्रयाग। राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश बदरीनाथ पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 11 लोग घायल हो गए। घायलो में दो बाइक सवार युवको की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें देहरादून रेफर किया गया है। पहली दुर्घटना ऋषिकेश मार्ग पर भुइट चुंगीं में टेम्पो ट्रैवेलेर व् ट्रक की व् दूसरी श्रीनगर मार्ग पर पाली ढाबे के निकट ट्रक से ओवर टेक करते बाइक सवार की हुई।

भुइट में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेम्पो व् ट्रक कीआपस में भिड़न्त हो गयी जिसमे जोगीवाला निवासी70 वर्षीय महेश।नंद उनकी पत्नी भवानी देवी 69, बेटा कनहैया40,पोता हर्षित 8 व् पोती भूमि5 वर्ष सहित मुरादाबाद निवासी सौरभ द्वे वेदी 33वर्ष वपत्नी 30 वर्षीय शोभा देवी एव जोशीमठ निवासी कु शिखा 12पुत्री भरत सिंह कु मुस्कान 10 पुत्री प्रेम सिंह तथा टेम्पो चालक धी रज पंवार पुत्र आर एस पंवार 30 वर्ष पीपलकोटि चमोेली शमिल है। सभीको मामूली चोटे आनेपर उन्हें अन्य वाहन से गतव्य को रवाना क र दिया गया।

दूसरी दुर्घटना पाली ढाबे के पास हुई जिसमे ऋषिकेश जा रही बस को श्रीनगर से आरहे बाइक सवार की ओवरटेक करने का प्रयास किया। इससे बाइक बस से टकरा गयी व् बाइक में सवार युवक 20 वर्षीय हिमांशु पुत्र वी पी सेमल्टी हरिपुर कलां राय वाला व् 19 वर्षीय दीपक पुत्र बिजेंद्र सिंह राय वाला हरिद्वार गंभीर घ। यल हो गए। हिमाँशु के पै र व् दीपक के सिर् पर चोटे आयी हैं। दोनों को सी एच सी बागी में प्राथमिक उपचर के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी विनोद राणा ने यह जानकारी दी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top