उत्तराखंड

गुरुवार सुबह तीन घंटे बंद रहेगा ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे..

 गुरुवार सुबह तीन घंटे बंद रहेगा ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे..

 

 

 

उत्तराखंड: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। गुरुवार सुबह तोताघाटी क्षेत्र में स्थित दो बड़े खतनाक चट्टानों को तोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते सुबह 5 बजे से 8 बजे तक तीन घंटे के लिए यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, क्योंकि ये चट्टानें मार्ग के ऊपर लटकी हुई थीं और किसी भी समय गिरने का खतरा बना हुआ था। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय से पहले या बाद में यात्रा की योजना बनाएं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। साथ ही वैकल्पिक मार्ग की जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन या पुलिस सहायता केंद्रों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

राजमार्ग चौड़ीकरण के बाद से ही तोता घाटी के पास सड़क के ऊपर दो बडे़ पत्थर विभाग की चिंता का कारण बने हुए हैं। ट्रीटमेंट के तहत भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभाग ने इन्हें अब ब्लास्टिंग से तोड़ने का निर्णय लिया है। यह काम बृहस्पतिवार को किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ललित बेंजवाल ने जानकारी दी कि बारिश के दौरान इन पत्थरों के गिरने की पूरी आशंका थी, जिससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था। इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुबह का समय इसलिए चुना गया है क्योंकि इस दौरान यातायात कम होता है, जिससे सुरक्षा और कार्य निष्पादन में आसानी रहेगी। कार्य के दौरान दोनों ओर से ट्रैफिक पूरी तरह रोका जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान यात्रा न करें या यात्रा का समय इस सूचना के अनुसार समायोजित करें। सड़क को जल्द से जल्द सुचारु किए जाने की दिशा में विभाग पूरी तरह से तैयार है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top