लंबे समय से चल रहे थे बीमार..
मंगलवार सुबह अपने घर में ली अंतिम सांस..
शव यात्रा में उमड़ी क्षेत्र के लोग..
रुद्रप्रयाग: ज्योतिष के विद्वान और पूर्व प्रधान स्वीली भरदार हर्षमणि डिमरी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अपने घर पर ही उपचार ले रहे थे। मंगलवार सुबह प्रातः को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। सैकड़ों लोगों ने संगम घाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि भरदार पट्टी के ग्राम पंचायत स्वीली निवासी हर्षमणि डिमरी प्रख्यात ज्योतिषाचार्य थे। उनसे ज्योतिष की शिक्षा लेने के लिए लोग दूर-दूर से आया करते थे। इसके साथ ही वे सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। प्रधान रहते हुए उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत का समुचित विकास किया, जिससे उनके जाने के बाद आज क्षेत्र की जनता उनकी प्रशंसा कर रही है। लंबे समय से बीमार रहने के कारण मंगलवार सुबह उन्होंने अपने घर में अंतिम सांस ली।
उनकी शव यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और पैतृक घाट में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी। निधन पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी, प्रधान रमेश रावत, पूर्व प्रधान रीना रावत, प्रधान रौठिया देवराज सिंह, कृष्णानंद डिमरी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद डिमरी ने गहरा दुख व्यक्त किया।
