उत्तराखंड

आवासीय मकान से सटे पेड़ों को हटाने की मांग

मकान

जनता दरबार में पहुंचे 53 फरियादी
रुद्रप्रयाग। पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों ने 53 शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें से 39 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तय समय सीमा के भीतर अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के साथ ही मानसून के मद्देनजर सतर्कता बनाए रखने के आवष्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर अमसारी निवासी राजेन्द्र सिंह व कमला देवी के आवासीय मकान से सटे पेडों को हटाने के संबंध में डीएफओ व एसडीएम सदर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने, करण सिंह निवासी सेमलता ने पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सेमलता-सौराखाल को 2011 की सर्वे के अनुसार निर्माण के संबंध में अधिषासी अभियंता पीएमजीएसवाई को जांच कर रिपोर्ट देने, सुनीता देवी निवासी कमेडा द्वारा ग्राम सभा की पेयजल पम्पिग योजना में रूपये जमा कराये जाने के बावजूद भी पानी की आपूर्ति न होने के संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम व संस्थान को एक सप्ताह के भीतर निरीक्षण व कार्यवाही कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रेखा देवी व गीता देवी निवासी अमसारी को मकान की तृतीय किश्त न मिलने के संबंध में अधिशासी अधिकारी को नगरपालिका को लम्बित किश्त के भुगतान की कार्यवाही करने, तूना निवासी जीत सिंह रावत द्वारा बताया गया कि पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग द्वारा 2006-07 में तूना बौंठा मोटर मार्ग के निर्माण में अनेक काश्तकारों के खेत का मुआवजा का भुगतान काश्तकारो को न करने के संबंध में अधिशासी अभियंता को तत्काल कार्यवाही करने, बालम सिंह निवासी सान्दर ने नये बस अडडे स्थित पार्किग मे सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को एक सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीएफओ मंयक शेखर, सीएमओ एस के झा, सीओ श्रीधर बडोला, सीवीओ डाॅ रमेष सिंह नितवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top